Connect with us
IPL 2023 Final: एमएस धोनी आईपीएल का फाइनल जीतते ही रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया।

खेल

IPL ट्रॉफी जीत धोनी की खुशी का ठिकाना नहीं, मैच खत्म होते ही जडेजा को गोद में उठाया, देखें VIDEO

खबर शेयर करें -

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके की इस जीत के साथ ही उनकी टीम 5वां आईपीएल खिताब अपने नाम किया। सीएसके की जीत में रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। जडेजा ने इस मैच के अंतिम दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच का ये पल क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया। इसका पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खतरनाक: हथियारों पर आमने सामने दो महाशक्तियां, अमेरिका के दो राजदूत रूस से निष्कासित, तनाव

जडेजा रहे मैच के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के पीछे रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 6 गेंदों पर भले ही सिर्फ 15 रन बनाए हो, लेकिन यही 15 रन सीएसके को आईपीएल का खिताब जिता गए। जडेजा इस मैच के अंतिम दो गेंदों पर हीरो बन गए। जब सीएसके को जीत के लिए 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तब जडेजा ने कमान संभाली और पहली गेंद पर छक्का लगाया। अब सीएसके को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे। लेकिन जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। सीएसके की जीत के साथ ही इंटरनेट पर आग सी लग गई है। हर कोई सीएसके, सीएसके और सीएसके की बात कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की खेलते खेलते अचानक हो गई मौत

आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच के बाद आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। सीएसके के नाम अब आईपीएल के पांच खिताब हो गए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच खिताब जीते थे। लेकिन अब सीएसके के नाम भी उतने ही खिताब हैं और उन्होंने मुंबई के मुकाबले 2 सीजन कम खेला है। सीएसके ने आईपीएल के 14 सीजन में 10 फाइनल खेले हैं। कुल मिलाकर कहे तो सीएसके अब आईपीएल की रियल किंग टीम है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page