अजब-गजब
इस फोटो में तेंदुआ ढूंढ़ कर दिखाओ, खोज लिया तो समझो आपका दिमाग और आंखें दोनों चकाचक
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरे बहुत जल्दी वायरल होती हैं, जिनमें हमें कोई छुपी हुई चीज खोजनी होती है. कई पिक्चर्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि काफी आसान है पर हमारी आंखें इनको पकड़ नहीं पाती. मिनटों और घंटो की मेहनत के बाद हमें सही जवाब देखना पड़ता है. जब हमें जवाब मिल जाता है तो कहते हैं कि अरे कितना आसान था.
तेंदुआ एक ऐसा जानवर है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये आसानी से दिखाई नहीं देता है. शिकार के सामने होने पर भी शिकार होने वाले जानवर को दिखता नहीं है. तेंदुए की अटैकिंग पावर के बारे में तो आप जानते ही हैं.
क्या आप भी पिक्चर पजल सॉल्व करने की इच्छा रखते हैं? तो यहां पर आपके लिए एक पजल है. तो आइए शुरू करते आपकी दिमागी कसरत. आपको बस रोज की तरह उसे ध्यान से देखना है और हमें बताना है कि उसमें क्या छुपा है. तो शुरू करते हैं ये पिक्चर पजल, अब आप बताएं आपको कुछ नजर आ रहा है?
तेंदुए की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुई है. इसमें तेंदुआ छिपा हुआ है लेकिन वह सिर्फ उसको ही दिखाई देगा जिसकी नजर एकदम तेज होगी और जिसने दिमागी कसरत के लिए खूब बादाम खाए होंगे.
ध्यान से देखें ये पिक्चर

इस फोटो में आपको तेंदुआ खोजना है…देखिए इस फोटो को गौर से…क्या दिखाई दे रहा है…..
चलिए कोई नहीं फिर से ट्राई करते हैं..तेंदुए को खोजना जारी रखें, हिम्मत ने हारें… ऐसे पजल सॉल्व करते रहने से हमारा दिमाग भी तेज होता है.

क्या आपने तेंदुआ खोज लिया?
अगर आपने तेंदुआ खोज लिया है, तो खुद को शाबाशी दीजिए क्योंकि सच में बहुत तेज है आपकी नजर. अगर नहीं खोज पाए तो चलिए आगे आपको बताते हैं

कोशिशें तेज हो गई हैं और आप अपनी आंखे गढ़ाए देखे ही जा रहे हैं…..दिमाग तो चल ही रहा होगा आपका. ओह नहीं हो पाया.. चलो कोई नहीं हम आपको अब बता ही देते हैं. बता तो हम देते हैं पर हमको कमेंट करके जरूर बताना की पहली नजर में तेंदुआ नजर आया था या नहीं…
तेंदुए के बार में जानें मजेदार फैक्ट
तेंदुआ अफ्रीका, मध्य एशिया, कोरिया, मलेशिया, भारत और चीन सहित दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाया जाता है. तेंदुए के आंखों की रेटिना ऐसी होती है कि ये अंधेरे में इंसानों की तुलना में 7 गुना बेहतर देख सकते हैं और इंसानों की तुलना में 5 गुना ज्यादा सुन सकते हैं. तेंदुए की रफ्तार बहुत तेज होती है, ये 58 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं और 6 मीटर दूर तक छलांग लगा सकते हैं.

