Connect with us

उत्तराखण्ड

तनमय क्रिकेट क्लब की जीत में स्पिन गेंदबाज खेतवाल का पंजा

खबर शेयर करें -

हारे मैच को 5 विकेट लेकर सुमित खेतवाल ने मैच को जिताया

कमलवागांजा के जी एन जी क्रिकेट एरिना में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग में आज का मैच तनमय क्रिकेट एकेडमी और यूथ क्लब के मध्य खेला गया,तनमय क्लब के कप्तान कमल कन्याल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 34.4 ओवर में 199 रन पर सिमट गई,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन संतोष ने 6 चौके की मदद से 31 रन,करन रावत ने 4 चौके की मदद से 27 रन,सुमित खेतवाल ने 23 रन,भरत कुँवर ने 19 रन ,कुलदीप और संदीप ने 17/17 रनो का योगदान दिया,यूथ क्लब के लिये पंकज चुफाल ने 4 विकेट , इसके अलावा प्रदीप बसेरा और मोहसिन खां ने 2/2 विकेट झटके, जबाब में उतरी यूथ क्लब हल्द्वानी की टीम 38.1ओवर में 188 रन बनाकर सिमट गई,और रोमांचक मैच को 11 रन से मैच हार गई,सलामी बल्लेबाज निखिल लोहनी ने 11 चौके की मदद से 60 रन,मोहसिन खां ने 7 चौके 1 छक्के की मदद से 59 रन का योगदान दिया,एक समय जब स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन था, यूथ क्लब की जीत निश्चित लग रही थी इन दोनों के आउट होते ही यूथ क्लब के बल्लेबाजी क्रम बिखर गया,और पूरी टीम 188 रन पर सिमट गई,मैच के हीरो फिरकी गेंदबाज सुमित खेतवाल ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख अपनी टीम की और मोड़ दिया,आज मैच के अंपायर निश्चय मेहरा और विजय आर्या ने की जबकि स्कोरर पवन राणा और दया पनेरू ने निभाई,मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया, इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,कोऑर्डिनेटर किशन अनेरिया,विशाल भोजक,प्रदीप बिष्ट,राजा फर्सवाण,जीवन बिष्ट,दिग्विजय कनवाल,मनोज भट्ट,गौरव कपिल भी मौजूद रहे,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया सोमवार 9 मई को मैच यूथ क्लब हल्द्वानी और रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य प्रातः 6.30 बजे से खेला जायेगा

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page