Connect with us

क्राइम

भ्रष्टाचार- DFO दफ्तर में बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ कैंप कार्यालय में तैनात कैंप बाबू को विजलेंस की टीम ने 12 हजार रुपये के रिश्वत के साथ पकड़ा है। विजलेंस की टीम ने आरोपी से कई घंटे तक पूछताछ की। टीम अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की जांच भी कर रही है। विजलेंस टीम के अनुसार भूरे खां पुत्र अहमद अली ग्राम निजामगढ़ मनोरकपुर जसपुर ऊधसिंह नगर ने बीते मंगलवार को कैंप बाबू के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उसका कहना था कि पेड़ों के कटान के संबंध में वह प्रपत्रों की तहसील में तस्दीक कराकर डीएफओ ऑफिस में फाइल ले जाता है। बताया कि 20 सागौन के पेड़ों के कटान के लिए
आरोपी फाइल बनाने के नाम तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ कैंप कार्यालय में में तैनात कैंप बाबू प्रति पेड़ छह सौ यानी 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जब विजलेंस ने मामले की जांच की तो आरोप सही निकले। इस आधार पर निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम ने कैंप कार्यालय में ही आरोपी से घंटों पूछताछ की। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अन्य अधिकारियों की मामले की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। टीम दिनेश कुमार को अपने साथ ले गई है। थाना सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल, हल्द्वानी में आरोपी दिनेश कुमार के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं टीम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने दस हजार नकद पारितोषिक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page