Connect with us

क्राइम

लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह, 3 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

भोपाल. भोपाल सायबर पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से सीधे-साधे लोगों को ब्लैकमेल कर ठगने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. ये लोग उम्रदराज लोगों को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह ऐसे लोगों को चुनता था जो उम्र में 40 वर्ष से अधिक हैं. उन्हें अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करता था.

दो दर्जन से अधिक को बनाया शिकार
सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाला यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपना शिकार बना रहा था. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक अबतक यह करीब 27 लोगों से 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं. हाल ही में एक फरियादी को ब्लैकमेल कर उससे 7 लाख रुपये इन लोगों ने वसूले थे.

लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी
यह शातिर आरोपी सबसे पहले सोशल मीडिया की अलग-अलग साइट्स पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाते थे. फिर लोगों से दोस्ती और बातचीत करके उन्हें वीडियो कॉल करते थे. अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन शॉट रेकॉर्ड कर लेते थे. फिर इसी वीडियो के जरिए पीड़ितों को ब्लैकमेल करते थे. वीडियो को वायरल ना करने के नाम पर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये वसूल लेते थे.

एटीएम कार्ड, पासबुक, मोबाइल बरामद
पकड़े गए तीनों आरोपी आदिल, अजहरुद्दीन और तमिल खान हरियाणा के रहने वाले हैं. तीनों को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने एक टैब, तीन मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, तीन बैंक एटीएम कार्ड और एक पासबुक और चैक बुक बरामद की है.

पुलिस ने जारी की एडवायजरी
लगातार बढ़ रहे सायबर अपराध और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को देखते हुए सायबर पुलिस भी सतर्क है. साथ ही लोगों को समय-समय पर जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस की सलाह है कि ब्लैकमेलर ठगों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती ना करें. ठगी के लिए जालसाज अधिकतर लड़कियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल करने से बचें. अश्लील चैटिंग भी ना करें. साथ ही कहना है अगर इस तरह की कोई घटना किसी के भी साथ होती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया जा सकता है.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page