चंपावत
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट उर्फ़ मनोज कुमार के समर्थन में समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने साथियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में घर घर पहुँचकर प्रचार किया
चंपावत : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट उर्फ़ मनोज कुमार के समर्थन में समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने साथियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में घर घर पहुँचकर प्रचार किया।

अरविंद यादव ने प्रचार के दौरान कहा भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड में २१ साल सत्ता में रहने के बाद भी घर तक सड़क नहीं दे पाए हैं और स्वास्थ सेवा के नाम पर कोई सुविधा नहीं है।उन्होंने ये भी कहा की जब उत्तराखंड बनने के बाद जो सपना उत्तराखंडवसियों ने देखा था उसको चकनाचूर करने का कार्य दोनो दलो ने किया है समाजवादी पार्टी का उपचुनाव लड़ने से प्रदेश की राजनीत में बदलाव आयेगा और परिवर्तन ही विकास की मुख्य धारा है .ललित मोहन भट्ट ने कहा की जनता अगर सहयोग करेगी तो मैं अपने वादों पर खरा उतरूँगा और भाजपा और कोंग्रेस ने चम्पावत विधानसभा को खोखला करने का कार्य किया है।
इस मौक़े पर मुकेश टमटा,धीरज भट्ट ,उज्ज्वल सिंह ,अरविंद कुमार,दीपक भट्ट ,कैलाश पांडेय ,अभय बर्दोला ,दीपक जोशी आदि साथी थे।

