उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में युवा व्यापारी ने फेसबुक पर अलविदा लिखकर उठाया ऐसा कदम
पिथौरागढ़। नगर के गांधी चौक क्षेत्र में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाने वाले 35 साल के हरीश धामी अपनी दुकान के निकट ही स्थित व्यापार भवन में गंभीर हालत में पड़े हुए मिले। नगर के व्यापारी और उनके साथी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक बसंत पंत ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
युवा व्यापारी हरीश धामी ने आत्महत्या करने से पूर्व फेसबुक पर अलविदा शब्द लिखा और कई मैसेज भी किए। इस पर उनके साथियों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने हरीश धामी की तलाश की। व्यापार भवन पहुंचे साथियों और व्यापारियों को वे गंभीर हालत में तड़पते हुए मिले। मृत व्यापारी हरीश धामी ने काफी लंबा सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है। पुलिस उपनिरीक्षक बसंत पंत ने बताया कि पत्र में न अच्छा बेटा साबित न होने और न ही अच्छा पिता बन पाने का उल्लेख है। इसके अलावा व्यापार में घाटा होने कर्ज चढ़ने जैसी तमाम बातें लिखी गई हैं। पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कराएगी।