उत्तराखण्ड
मसूरी में खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, कार सवार युवक की मौत, युवती घायल


मसूरी : मसूरी के कार्ट मेकंजी रोड पर नाग देवता मंदिर से आगे दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई है। वहीं कार सवार युवती घायल है। युवक का नाम रजत सचदेवा पुत्र मनोज कुमार सचदेवा निवासी न्यू गोविंदपुरा कृष्णा नगर दिल्ली है।


कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल युवती को उप जिला चिकित्सालय भिजवाया है। जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घटना सोमवार सुबह पौने सात बजे की है।



