क्राइम
कपकोट में पुलिस ने ७१ हजार की नगदी पकड़ी
कपकोट। चुनाव के दौरान चेकिंग अभियान में पुलिस ने यहां करीब ७१ हजार की नकदी पकड़ी है। ३१ जनवरी की रात्रि गश्त में पुलिस ने वाहन संख्या यूके०२-0756 अल्टो को रोककर चैक किया गया। वाहन सवार बसन्त बल्लभ जोशी पुत्र स्व0 श्याम दत्त जोशी निवासी ग्राम कनुटी वार्ड ४ थाना कपकोट के बैग से 71380 रुपये बरामद हुए। बरामदा रुपयों के संबंध में बसन्त बल्लभ जोशी कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत ५० हजार रुपये से अधिक की धनराशि नहीं ले जाई सकती है, इसके तहत पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। पुलिस टीम में एसओ कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी, उपनिरीक्षणक विवेक चन्द्र, कांस्टेबल भगत राम, वीरेंद्र गैड़ा शामिल थे।

