क्राइम
हरियाणा में बड़ी वारदात, SBI की ATM काट कर नौ लाख ले गए बदमाश
हरियाणा में बदमाशों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों के सामने पुलिस भी बे-दम नजर आ रही है। क्राइम, लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सरस्वती नगर में अनाजमंडी के पास देर रात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। मशाीन को काट कर उसमें रखे करीब नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को सूचना दी। एफएसएल की टीम ने मौके से घटना से संबंधित जरूरी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस आससपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है। एसबीआई बैंक में अनुबंध पर लगे कमल से भी पुलिस पुछताछ कर रही है।
कमल ही एटीएम मशीन के कमरे को सुबह करीब सात बजे खाेलता और रात को नौ बजे बंद करके जाता था। चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया है। मशीन को ऐसे तरीके से काटा गया है कि अंदर से रुपये निकाल सकें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक माह पहले रादौर से एटीएम काट ले गए थे बदमाश
रादौर के जेएमआईटी कालेज में स्थित पीएनबी बैंक के बाहर एटीएम को 13 अप्रैल को बदमाशों ने निशाना बनाया। चोरों ने गैस कटर की एटीएम को काटकर नौ लाख रुपये ले गए थे। सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हुई। कार में सवार तीन चोर बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने बैंक परिसर में लगी कुछ लाइटों को भी तोड़ डाला। शातिर चोरों ने एटीएम के शटर का ताला भी तोडा और गैस कटर की मदद से एटीएम में रखी नौ लाख रुपये से अधिक की राशि पर चंद मिनटों में ही हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए।

