Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में भूमिगत गैस पाइपलाइन फटने से मची अफरा-तफरी, खरीदारी कर रहे लोग इधर से उधर भागने लगे

खबर शेयर करें -

हरिद्वार : मध्य हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भूमिगत गैस पाइपलाइन फटने से अफरातफरी मच गई। पास में ही साप्ताहिक पीठ बाजार में खरीदारी कर रहे लोग इधर से उधर भागने लगे।

जेसीबी का पंजा लगने से फटी गै स पाइप लाइन

ऐसा बताया गया है कि पाइपलाइन नाला सफाई के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से फटी है। सूचना मिलते ही रानीपुर, ज्वालापुर पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग और जेल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गैस पाइपलाइन बंद कर उसे ठीक करने का कार्य मंगलवार देर रात तक चल रहा था।

पाइपलाइन लीक होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

भगत सिंह चौक पर नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान नाले की सफाई कर रही जेसीबी का पंजा वहा से गुजर रही गेल की गैस सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में लग गया, जिससे पाइपलाइन लीक हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस कर्मियों के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

नगर निगम के कर्मचारी काम को छोड़कर वहा से निकल गए। गैस पाइपलाइन फटने की सूचना पर रानीपुर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली से पुलिस कर्मियों के साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

रास्‍ते बंद कर यातायात को किया गया डायवर्ट

वहीं ज्वालापुर से भगत सिंह चौक की तरफ आने वाले रास्ते को बंद कर यातायात को डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रूट डायवर्ट कर स्थिति को संभाला। करीब 20 मिनट तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा।

गेल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गैस पाइपलाइन को किया बंद

ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रात 10 बजकर 25 मिनट पर गैस पाइपलाइन को गेल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बंद किया और इसके बाद उसकी रिपेयरिंग का काम शुरू किया। गनीमत है कि बड़ी घटना होने से बच गई।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page