क्राइम
चोरगलिया में रामलीला देखने आई छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की काोशिश, आरोपित को जेल भेजा
हल्द्वानी : हल्द्वानी से सटे चोगलिया के इंटर कॉलेज लाखन मंडी प्रांगण में 24 वर्षीय युवक छह साल की मासूम को दुष्कर्म की नियत से अंधेरे सुनसान जगह पर ले गया। मासूम के 10 वर्षीय बड़े भाई के रोने की वजह से रामलीला कमेटी सचिव दीपक चौसाली ने तत्परता दिखाते हुए मासूम को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
रामलीला प्रांगण से महज 200 मीटर दूर रहने वाले शिवराम का 10 वर्षीय बेटा विकास और छह साल की बबेटी रामलीला प्रांगण में रामलीला देखने आये थे। वही प्रांगण में घूम रहे आरोपी कविराज पुत्र मनीराम नया गांव कटान चारेगलिया, मूल निवासी नेपाल लालच देकर मासूम का हाथ पकड़कर प्रांगण के पीछे बरात घर के अंधेरे सुनसान जगह पर दुष्कर्म की नियत से ले गया। इस दैरान उसका 10 वर्षीय भाई जोर जोर से रोने लगा। प्रांगण में मौजूद दीपक चौसाली अपने अन्य साथियों के साथ बरात घर के पास पहुंचा तो युवक को मासूम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा गया।
किशोरी को बहला कर भगा ले जाने पर मुकदमा दर्ज
रामनगर : एक युवक द्वारा एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।पुलिस ने आरोिपत जहांगीर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया हैं।ग्राम आदर्श नगर शंकरपुर मूल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर और राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि बीते दिनों उसकी नाबालिग बहन को रामनगर निवासी जहांगीर द्वारा बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया है।उन्होंने बताया कि उनकी बहन को भगाने में आरोपी के परिजनों का भी हाथ हैं।उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और अपनी बहन को खोजने की गुहार लगाई हैं।अमिता लोहनी ने मामले को गंभीर बताते हुए कोतवाल अरूण कुमार सैनी से बात कर आरोपी के खिलाफ करवाई करने के साथ दोनो को खोजने की गुहार लगाई हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जहांगीर के खिलाफ धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

