others
50 मिनट में पहुंच जाएंगे बाबा विश्वनाथ के धाम से पशुपतिनाथ के दरबार,शुरू हो रही विमान सेवा
वाराणसी (Varanasi) से नेपाल (Nepal) के काठमांडू के बीच अब सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो रही है.23 मई से नेपाल की बुद्धा एयरलाइन बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस (Banaras) से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत करने जा रही है.इस विमान सेवा की शुरुआत के बाद पर्यटक महज 50 मिनट में काशी (Kashi) से काठमांडू जा सकेंगे.बुद्धा एयर ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बुद्धा एयर की विमान काशी से काठमांडू के बीच उड़ान भरेगी.
23 मई को बुद्धा एयर का विमान U4121 सुबह 7 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 55 मिनट बाद यानी 7 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी आएगी.यही विमान वाराणसी से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरने के बाद 9 बजकर 25 मिनट यानी 50 मिनट में काठमांडू पहुंच जाएगा.यात्रियों को फिलहाल इस विमान से सफर के लिए 6 हजार रुपये किराया देना होगा.
दो साल पहले हुआ था बंद
बताते चले कि साल 2018 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) ने हरी झंडी दिखाकर इस विमान सेवा की शुरुआत की थी.लेकिन कोरोना महामारी के बाद इस विमान सेवा को बंद कर दिया गया था.अब जब स्तिथियां सामान्य हो गई हैं तो फिर से पर्यटकों की सुविधा के लिए इस विमान सेवा को शुरू किया जा रहा है.फिलहाल विमान के टिकट बुकिंग का काम भी बुद्धा एयर ने शुरू कर दिया है.इस विमान सेवा की शुरुआत के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार से पशुपतिनाथ मंदिर जाने का सफर आसान हो जाएगा.

