उत्तराखण्ड
अब व्यवस्थित रूप से चलेगा आयुर्वेद विवि का अस्पताल
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित अस्पताल अब व्यवस्थित रूप से चलने लगा है। विगत दिनों छात्रों व प्रशिक्षु चिकित्सकों की तालाबंदी के कारण मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। परिसर निदेशक प्रो. राधाबल्लभ सती ने कहा कि अब अस्पताल की सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। बता दें, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बीएएमएस आल इंडिया कोटा के छात्र फीस व प्रशिक्षु चिकित्सक स्टाइपेंड के मुद्दे पर करीब एक सप्ताह आंदोलन पर रहे।
उन्होंने विवि के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी थी। जिस कारण कक्षाओं से लेकर विवि परिसर में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल भी ठप पड़ गया। इस कारण मरीजों को बहुत ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही थी। सोमवार शाम कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रों की मांग पर सहमति बनी थी। जबकि प्रशिक्षु चिकित्सकों की मांग के संबंध में भी विवि प्रशासन ने शासन से नए सिरे से पत्राचार शुरू करने का भरोसा दिया था। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया।

