उत्तराखण्ड
हमलावर बाघ को तलाशने के लिए लाई गई आशा और गोमती हथिनी
Published on
कार्बेट के ढिकाला जोन से फतेहपुर में हमलावर बाघ को तलाशने के लिए लाई गई आशा और गोमती हथिनी मंगलवार सुबह छह बजे से रेस्क्यू अभियान में शामिल हो गई है। फतेहपुर रेंज के चिन्हित जंगल में इनकी मदद से बाघ को ढूंढने की कोशिश जाएगी। नजर आने पर हथिनी के ऊपर बैठे वन्यजीव चिकित्सक ट्रैंकुलाइल गन का इस्तेमाल करेंगे।

