चंपावत
चंपावत उपचुनाव के लिए अवकाश की तिथि घोषित
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अवकाश की तिथि घोषित हो चुकी है। 31 मई को चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी संस्थान, उद्योग, शासकीय, अशासकीय कार्यालय, अद्र्ध-निकाय, कारखानों में अवकाश रहेगा।
बता दें कि चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी। उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी को भाजपा ने इस सीट से प्रत्याशी बनाया है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में वह अपने खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। वहीं कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। इस सीट पर 31 मई को मतदान होना है और 3 जून को नतीजे आएंगे।
चंपावत उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन हो चुके हैं। उपचुनाव तिथि घोषित होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चंपावत जिले में 31 मई को अवकाश घोषित कर दिया है। निर्देश के अनुसार चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी संस्थान, उद्योग, शासकीय, अशासकीय कार्यालय, अद्र्ध-निकाय, कारखानों में अवकाश रहेगा।

