क्राइम
हाई कोर्ट के समीक्षा अधिकारी के वाहन को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज
शहर के हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात युवक के वाहन को रांग साइड से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो वाहन चालक व उसके एक साथी ने समीक्षा अधिकारी पर हमला कर उसके साथ मारपीट कर दी। हंगामा होता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो कार सवार दोनों युवक फरार हो गए। समीक्षा अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात महक सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि बीते 11 अप्रैल को वह परिवार के साथ अपने निजी वाहन से नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रहा था। वह मंगोली क्षेत्र में पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी संख्या सीएच01-बीजे-3008 ने गलत दिशा में आकर उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह उसे और उसके परिवार जनों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। इस बीच उन्होंने टक्कर मारने वाले वाहन को रोकने के लिए आवाज लगाई। जिस पर वाहन चालक और उसका एक साथी हाथ में लोहे की रॉड और पाना लेकर उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों के जमा होने पर दोनों युवक वाहन लेकर फरार हो गए।
समीक्षा अधिकारी का कहना है कि 11 अप्रैल को उसे लक्सर हरिद्वार जाना था जिस कारण वह मामले में शिकायत दर्ज नहीं करा पाया। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार पंजीकरण संख्या सीएच-01- बीजे 3008 के चालक व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना धाम सिंह पांगती को सौंपी गई है।

