हल्द्वानी
यहां 41 दुकानदारों को स्कूल ने दिया दुकान खाली करने का नोटिस
हल्द्वानी। एचएन स्कूल प्रबंधन ने स्कूल परिसर में बनी 41 दुकानो को नोटिस थमा दिया है। दुकानदारों को एक हफ्ते के अंदर दुकान खाली करने को कहा गया है। बता दें कि पिछले 15 वर्षो से न दुकानदार किराया दे रहे है और ना ही दुकानें खाली कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन के पास आय के कोई संसाधन नहीं हैं। समय समय पर समाज के सुधीजन और पूर्व में पढ़े छात्रों ने आपस में चंदा कर स्कूल की रंगाई पुताई कराई। HN स्कूल बचाओ अभियान में लगे पहाड़ी आर्मी संगठन उत्तराखंड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा स्कूल परिसर लम्बे समय से अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। शराब, जुआ, सुखा नशा, स्मैक नशे के इंजेशन, बीड़ी सिगरेट, पान गुटका खुले आम बेचा जा रहा है।

