राजनीति
पार्टी नहीं समझती हरीश रावत की बात तो मैं क्यों बुरा मानू: धामी
Published on
कपकोट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वह हरीश रावत की किसी बात का बुरा नहीं मानते क्योंकि हरीश रावत की बात खुद उनकी पार्टी को समझ नहीं आती है। वह रावत के उन पर किये बयान पर प्रतिकिया दे रहे थे। कहा कि हरीश रावत खुद वानप्रस्थ में हैं, इसलिए उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए।