Connect with us

क्राइम

हल्द्वानी:सेक्स रैकेट मुखिया की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर हमला तीन गिरफ्तार तीन फरार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पश्चिमी बंगाल की बालिका को अभियुक्त के कब्जे से किया सकुशल रेस्क्यू

अभियुक्त की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी अभियोग पंजीकृत, मकान मालिक सहित 03 गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■■■■

थाना बसन्ती जिला पश्चिम 24 परगना पश्चिमी बंगाल के मुकदमा FIR NO. 353/2023 U/S 363/365 IPC से सम्बन्धित विवेचक उपनिरीक्षक श्री सैमवल हुसैन द्वारा दिनांक 14.05.2023 को *श्रीमती ललिता पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी* को
सूचना दी गयी कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित *पीडिता* थाना बसन्ती पश्चिमी बंगाल की लोकेशन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी आ रही है।

सूचना पर निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय पुलिस फोर्स कानि0 मोहन किरोला व कानि0 राजेन्द्र जोशी के तत्काल रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर जाकर उपरोक्त *पीडिता को अभियुक्त रज्जक पाइक* पुत्र बजैल पाइक निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल के *कब्जे से सकुशल रेस्क्यू* किया गया।
*सख्ती से पूछताछ* पर पीडिता द्वारा बताया गया कि *उसे तानिया के निवास स्थान संजय कालोनी भोटिया पड़ाव क्षेत्रांतर्गत आसिम रजा के मकान पर रखा गया था।*

पीडिता की निशानदेही पर निरीक्षक मय हमराही कर्मचारियों के उपरोक्त स्थान संजय कालौनी भोटिया पड़ाव गयी *जहां तानिया मौजूद नही मिली तथा तानिया की मां मौजूद* मिली।

*मकान मालिक से पुलिस टीम द्वारा पूछे जाने पर किरायेदार व मकान मालिक आसिम रजा के बेटे अशद रजा व हसन रजा द्वारा व अन्य किरायेदार 7-8 लोगों द्वारा*
*पुलिस टीम कानि0 मोहन किरौला व कानि0 राजेन्द्र जोशी को गेट बन्द कर अंदर घेर लिया व उनके साथ छीना झपटी* करने लगे *इसी दौरान पकड़े गये अभियुक्त रज्जक पाईक को छुड़ाने का प्रयास* करने लगे।

*मकान मालिक के दोनो बेटे व कुछ मौजूद 7-8 लोगो द्वारा कानि0 मोहन किरौला को कमरे के अन्दर ले जाकर मारपीट* की गयी।

*निरीक्षक ललिता पाण्डेय द्वारा बमुश्किल गेट खोलकर अन्दर जाकर देखा तो आसिम रजा की पत्नी मीना व बेटी हासिया व अनम द्वारा चीख चिल्लाकर धमकी* दी जा रही थी व *पुलिस कर्मियों से अभद्रता* की गयी।

*पुलिस टीम को बाहर जाने से रोकने के लिए मेन गेट का दरवाजा भी बंद कर दिया गया।*
*साहस का परिचय देते हुए निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय हमराही पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन गेट खोलकर काफी प्रयास के बाद अभियुक्त रज्जक पाईक को सुरक्षित* निकाला गया व थाने से अन्य पुलिस बल मौके पर बुलाया गया।

*मकान मालिक द्वारा मानव व्यापार करने वाली महिला तानिया शेख को बिना सत्यापन किराये पर रखा गया है।*
*आसिम रजा द्वारा* अपनी पत्नी व दोनो बेटो व बेटियों के साथ मिलकर *तानिया शेख को संरक्षण देना, लोकसेवक को उसके कार्य में बाधा पहुचाना व पुलिस कर्मियों को सदोष परिरोध कर अभियुक्त रज्जक पाईक को छुडाने* के आशय से *मकान का मुख्य गेट बन्द कर कर्मचारियो के साथ मारपीट* किया गया है।
उपरोक्त सम्बन्ध में *दिनांक 15.05.2023 की रात्रि कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा FIR NO 248/2023 U/S 147/186/212/225/332/353/504/341/342 IPC पंजीकृत* किया गया है।

*मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page