Connect with us

ऊधमसिंहनगर

गजब: खनन अधिकारी बने रिटायर्ड दारोगा जी काट रहे थे वाहनों की पर्ची, रंगे हाथों धरे गए

खबर शेयर करें -

बाजपुर। सीमावर्ती क्षेत्र स्वार (रामपुर) में खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे बाजपुर व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री व रिटायर्ड दरोगा सहित चार लोगों को खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम ने मय पुलिस बल के दबोच लिया। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रामपुर जेल भेजा गया है। खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम ने बताया कि 27 मई की सायं लगभग 6.30 बजे वह उप निरीक्षक कोमल सिहं, कांस्टेबल कावेन्द्र व विपिन कुमार के साथ सरकारी जीप संख्या यू.पी.22जी 0289 पर चैकिंग पर थे। सूचना मिली कि सूचना कुछ लोग खनन अधिकारी बनकर कार सेवा मोड़ के पास सस्टोन क्रेशरों को जाने वाले सड़क मार्ग पर आने-जाने वाले रेता, बजरी के वाहनो की अवैध रूप से चैकिंग कर उनकी रसीदें काट रहे है। टीम मौके पर पहुंची तो बाजपुर व्यापार मण्डल के प्रचार मंत्री राजकुमार शर्मा उर्फ लक्की पंडित पुत्र चैतन्य कुमार शर्मा निवासी मौ. केशवनगर वार्ड नं. 6 कस्बा व थाना बाजपुर जिला ऊधम सिहं नगर, रिटायर्ड दरोगा गंगा सहाय सत्संगी पुत्र खुशहाली सत्संगी निवासी लेबड़ा कॉलोनी बेरिया रोड, बाजपुर, अर्पित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मौ. केशव नगर वार्ड नं. 6 बाजपुर, उस्मान पुत्र दिलशाद अली निवासी मुंडिया पिस्तौर, बाजपुर को वाहनों को रोककर अवैध रूप से रसीदें काटते रंगेहाथों दबोच लिया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page