Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम मोदी को लेकर चर्चा में गोल्डी का गोल्डन कलैक्शन, जबरदस्त संग्रह, अनोखे नोट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। औरों से जरा अलग हटकर की गई गतिविधियों से उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी व्यापारी नेता एवं समाजसेवी डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मिशन मोदी के तहत डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने जहां एक ओर मोदी जी के जन्म वाले (17-09-50), आने वाले जन्मदिन(17-09-22), उनके दो बार प्रधानमंत्री बनने के कार्यकाल (26-05-14)+(30-05-19), पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने(03,10,01) पर, एवं प्रधानमंत्री के रूप में हल्द्वानी आगमन(30,12,21) की समस्त विशिष्ट तिथियों के नोटों का अद्भुत संग्रह किया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के जबरदस्त फैन डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने 99 टच वाले , मोदी जी के फोटो वाले, शुद्ध चांदी के सिक्कों का निर्माण भी करवाया है। 10 ग्राम वजन वाले चांदी के सिक्कों के एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी जी की आकर्षक फोटो के साथ साथ, 2014 – 2024, उनके 10 वर्ष के कार्यकाल का जिक्र है ,एवं सिक्के के पीछे डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का नाम एवं बेस्ट एंड नेक्स्ट पी एम ऑफ इंडिया 2024 का उल्लेख किया गया है। इतना ही नहीं मोदी जी की विभिन्न उपलब्धियों पर उनके प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल 30 मई 2019 से उन्होंने मोदी जी पर आधारित लगभग 200 पन्नें की एक एल्बम बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया, जिसमें मोदी जी से संबंधित भारत के हिंदी -अंग्रेजी के राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों मैं प्रकाशित मोदी जी से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया है ।सोशल मीडिया में मोदी जी के बारे में जो उपलब्धियां और विचार भारत एवं विदेशी मीडिया ने प्रकाशित किए जाते हैं, उनको भी अपने एल्बम में उन्होंने स्थान दिया है। डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी लगभग ₹2000 वीआईपी ऑटोग्राफ एवं लगभग 20000 वीआईपी फोटोग्राफ के संग्रह के लिए भी जाने जाते हैं। अपने पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश अग्रवाल जी से विरासत में मिले कवि हृदय डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने मोदी जी से मुलाकात पर अपनी एल्बम, चांदी के तमाम डिजाइन के मोदी कॉइन/ सिक्के ,मोदी जी से संबंधित 11 नोटों का संग्रह, उन पर बनवाई गई पेंटिंग एवं कविता भेंट करने का मन है। विदित है तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को अपनी कविता एवं एल्बम प्रिंटिंग के माध्यम से डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी,25अ, कृष्ण मैनन मार्ग स्थित अटल बिहारी वाजपेई के निवास पर कई वर्ष पूर्व 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर अपने परिवार सहित अटल जी से मिले थे और उन्हें अटल जी पर आधारित कविता एवं एल्बम भेंट करके उनका ऑटोग्राफ एवं फोटो ग्राफ लेने में सफलता भी पाई थी। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ,इंडिया बुक,यूके बुक, यूपी बुक, इंडिया स्टार सहित देश एवं विदेश के प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थाओं के साथ डॉक्टर प्रमोद गोल्डी लगभग 1 दर्जन से अधिक भारतीय नोटों एवं कोइंस/ सिक्कों के संग्रह के अद्भुत रिकॉर्ड अपने एवं अपनी पत्नी अनीता अग्रवाल के नाम कर चुके हैं। मोदी के जबरदस्त प्रशंसक डॉ प्रमोद गोल्डी ने अपने निवास स्थान का नाम भी नमो हाउस के नाम पर रखा है और इसी पते पर उनके समस्त पत्र व्यवहार आते- जाते रहते हैं।जनसंघ एवं भारतीय स्वयंसेवक संघ के पृष्ठभूमि के परिवार से जुड़े डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी अपने पिता स्वर्गीय लाला ओम प्रकाश अग्रवाल के साथ बचपन में कई बार आर आर एस की शाखाओं में जा चुके हैं। डॉ प्रमोद गोल्डी की तमन्ना मोदी जी से मिलकर उनके चरण छूने एवं उनके साथ ऑटोग्राफ ऑटोग्राफ लेने की है, उसी के लिए वह पिछले लगभग 3 साल से प्रयासरत हैं। डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का कहना है कि खामोशी से अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्रयास करते रहना चाहिए, आपके प्रयास एक दिन जरूर सफल होकर बोलेंगे। डॉ प्रमोद गोल्डी मैं बदला या प्रधानमंत्री कार्यालय से मोदी जी से मिलने संबंधी पत्र व्यवहार लगातार चल रहा है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page