धर्म-संस्कृति
Surya Gochar 2022: 15 मार्च से इन 4 राशिवालों की बदल सकती है किस्मत, खुलेगी तरक्की की राह
Surya Gochar 2022: 15 मार्च को सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit) होने वाला है. सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश 15 मार्च दिन मंगलवार को 12:30 एएम पर होना है. फिलहाल सूर्य देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य देव ग्रहों के राजा
हैं. इनका राशि परिवर्तन होने से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ना तय है. सूर्य देव जिन राशि के जातकों की कुंडली में उच्च स्थिति में हैं, उनको सूर्य के राशि परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. जिन राशि के जातकों में सूर्य दुर्बल हैं, तो उन राशि के जातकों को नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. सूर्य के प्रबल होने से कमक्षेत्र में तरक्की होती है, यश एवं कीर्ति में वृद्धि होती है, पिता के साथ संबंध मधुर होते हैं. राजनीति के क्षेत्र में बड़ा पद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) करने से किन चार राशि (Zodiac Signs) के लोगों की किस्मत बदल सकती है.
सूर्य राशि परिवर्तन 2022 प्रभाव
मेष राशि
सूर्य के मीन राशि में गोचर करने से मेष राशि वालों की किस्मत बदल सकती है. आपको अपनी माता जी के माध्यम से धन लाभ का योग बन रहा है. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. सूर्य के प्रभाव से आपकी आय में वृद्धि और नौकरी में स्थान परिवर्तन का संकेत मिल रहा है. सूर्य के कारण आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
कर्क राशि
सूर्य का गोचर आपके भाग्य में वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है. इसके कारण आपको कार्य क्षेत्र में तरक्की का अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होने की संभावना अधिक रहेगी. सूर्य के कारण साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
कन्या राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कन्या राशि के लोगों के लिए भी लाभ की स्थितियां बनेंगी. जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, वे उसे और विस्तार दे सकते हैं. बिजनेस विस्तार की योजना में सफलता की पूरी संभावना है. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में फायदा होने के प्रबल संकेत हैं. आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं, तो खरीद सकते हैं. वाहन सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी सहयोग करेंगे. मन मुताबिक स्थान पर तबादला हो सकता है.
धनु राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के बिगड़े काम को बनाने वाला साबित होगा. सूर्य के प्रभाव से आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. पद-प्रतिष्ठा में भी लाभ का योग है. बढ़ते आत्मविश्वास के कारण करियर में तरक्की की राह आसान होगी. कोई नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी. नई नौकरी के बारे में अच्छे से जानकारी करने के बाद ही निर्णय लें. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. कस्तूरी news इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

