राजनीति
गरीब कल्याण अन्न योजना: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य कि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए : प्रदीप
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट जी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना महामारी के समय जनता के लिए संजीवनी बताया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 को देश में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता को कोई समस्या ना आए, इसके गरीब कल्याण अन्न योजना आरंभ की गई थी। शुरुआत में इसे अप्रैल-जून, 2020 तक के लिए रखा गया था लेकिन अभी इसे सितम्बर 2022 तक विस्तार दे दिया गया है।
जिला अध्यक्ष ने बताया की इस योजना की काफी देशों ने जमकर तारीफ़ भी करी है। उन्होंने कहा की ढाई साल तक इस योजना के द्वारा करीब ८० करोड़ लोगो को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट जी ने ये भी बताया की अभी तक श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राज्यों को ७५९ मीट्रिक टन आनाज मुफ्त दिया जा चूका है जिसमे से ६९० मीट्रिक टन आनाज लाभार्थियों तक पंहुचा दिया गया है।
उन्होंने कहा की अप्रैल 2022 से सितम्बर २०२२ तक गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्यों को कुल 244 लाख मीट्रिक टन आनाज आवंटित किये गए हैं। इस पर कुल 80,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा नरेन्द्र मोदी सरकार वाहन कर रही है। कुल मिलकर अप्रैल २०२२ से सितम्बर 2022 के दौरान इस योजना पर भारत सरकार ने कुल 3.४० लाख करोड़ रूपये खर्च किये है ।भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट जी ने मोदी सरकार का धयवाद किया और कहा की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से ही जनता का ख्याल रखा है और ये भी कहा की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी में उत्पन्न हुए आर्थिक संकट में गरीब और ज़रूरतमदों को रासन की कमी नहीं होने दी।

