राजनीति
गजराज माने, सोमवार को वापस लेंगे नाम
हल्द्वानी। रूठों को मनाने के क्रम में रविवार देर शाम को भाजपा को तब बड़ी राहत मिली जब कालाढूंगी से बगावत कर निर्दलीय नामांकन करने वाले गजराज सिंह बिष्ट ने सोमवार को नामांकन वापस लेने का फैसला कर लिया। बता दें कि गजराज को मनाने खुद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके आवास पर पहुंचे थे। गजराज सिंह बिष्ट ने रविवार को ही मीराज बैंक्वेट हाल में महापंचायत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान करते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मगर देर शाम उनके आवास पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए ही गजराज सिंह बिष्ट को उत्तराखंड मंडी परिषद का अध्यक्ष जैसा बड़ा पद मिला था। माना जा रहा था कि त्रिवेंद्र के गजराज के आवास पर पहुंचने के बाद स्थिति बदल सकती है। बहरहाल गजराज की इस घोषणा के बाद सबसे बड़ी राहत कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने ली है।