देहरादून
25 मई से देहरादून से दिल्ली सिर्फ 3 घंटे का सफर, शुरु हो रही है सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस
देहरादून: अगर कोई आपको कहे कि आप देहरादून से दिल्ली मात्र तीन घंटे में पहुंच सकते हैं तो क्या आपको विश्वास होगा?अगर नहीं तो अपने कानों पर विश्वास कर लीजिए क्योंकि ऐसा सच में होने जा रहा है। बस कुछ ही दिन और उसके बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मात्र 3 घंटे की रह जाएगी और महज 3 घंटों में हम दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।
यह संभव होगा सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन से। जी हां, भारत में इंट्रोड्यूस हुई सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन ने जैसे पूरे रेलवे सिस्टम की काया ही पलट दी है। जहां पहले हमें एक शहर से दूसरे शहर जाने में घंटो घंटो का सफर करना पड़ता था अब यह सफर चंद घंटों में सिमट कर रह गया है।
अब वंदे भारत में दिल्ली से देहरादून के बीच ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है और 25 मई से दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई को प्रधानमंत्री के प्रयास से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन के सौगात मिलने जा रही है जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
इस बात की जानकारी स्वयं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” इस अभूतपूर्व स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का सभी प्रदेश वासियों की ओर से करोड़ों बार धन्यवाद। आपको बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी और यह भारत की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।