अजब-गजब
ऑफिस में कूलर से पानी के लिए बॉस ने कर्मचारियों से मांगे पैसे, ऑनलाइन हुई जमकर खिंचाई
लंदन. क्या आपने कभी अपने कार्यालय में कूलर से पानी पीने के लिए पैसे दिए हैं? ये काफी अजीब लगता है. लेकिन ये सब कुछ वास्तव में हुआ है और नेटिज़न्स इससे खुश नहीं हैं. इस तरह के एक निर्देश की फोटो एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जिसके बाद ये घटना वायरल हो गई. जिसमें कूलर से पानी पीने के लिए हर महीने 5 डॉलर चुकाने का निर्देश दिया गया था. वाटर कूलर से पानी पीने के इस चौंकाने वाले नियम के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉस की जमकर खिंचाई की.
Reddit के एक यूजर RemyBrady (u/RemyBrady_) ने उस वाटर कूलर की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर पानी लेने के लिए हर महीने 5 डॉलर चुकाने का निर्देश चिपकाया गया था. इस निर्देश में लिखा था, ‘नमस्ते पानी पीने वालो. अगर आप इस स्वादिष्ट पोलैंड स्प्रिंग वॉटर का आनंद लेना चाहते हैं तो कृपया सैंड्रा या मिशेल से मिले ताकि वे बहुत अच्छे वाटर क्लब में आपको जोड़ सकें. यह पानी फ्री नहीं है. सदस्य हर महीने 5 डॉलर देकर असीमित रिफिल का आनंद ले रहे हैं.’
इसके बाद इस पोस्ट को वायरल होने में देर नहीं लगी. कुछ यूजर्स ने तो इस पर काफी तीखी टिप्पणियां भी की हैं. इसे ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा कि ‘60 डॉलर हर साल पानी के लिए. ये पानी कैंसर का बेहतर इलाज करेगा!’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पानी के लिए पांच डॉलर हर महीना! मैं कॉस्टको में पानी के कई केस पांच डॉलर में खरीद सकता हूं.’
इस तरह के नियम के बारे में सुनकर ज्यादातर लोगों को बड़ा झटका लगा क्योंकि ब्रिटेन में ‘कार्यस्थल (स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण) विनियम 1992’ के तहत मालिकों को ‘सभी श्रमिकों को पर्याप्त पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति’ प्रदान करना अनिवार्य है. अमेरिकी श्रम विभाग भी कहता है कि पूरे अमेरिका में हर मालिक को काम करने वालों को पीने का पानी उपलब्ध कराना चाहिए.

