others
बरेली से स्मैक लेकर ऊधमसिंह नगर में सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा बरामद
किच्छा : पुलभट्टा पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ बरेली के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने दो सौ ग्राम स्मैक बरामद की है। तस्कर पुलभट्टा के सिरोली कलां में स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने स्थानीय तस्करों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
पुलभट्टा एसओ विद्यादत्त जोशी की अगुवाई में स्मैक तस्करी की सूचना पर गुरुवार शाम बरा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र भट्ट, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, के साथ सतुइया गांव में घेराबंदी कर बाइक सवार को दबोच लिया। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए तस्कर की तालाशी में दो पन्नियों में दो सौ ग्राम स्मैक बरामद कर ली।
उसने अपना नाम नईम खान पुत्र मल्लू खान निवासी ग्राम हुंसा थाना सीवी गंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में उसने बताया वह बाइक नंबर यूपी 25 सीपी 3022 से सिरोली कलां में स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आए सिरोली कलां के स्मैक तस्कर पर शिकंजा कसने में जुट गई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। उसके मोबाइल फोन में मिले नंबरों की भी पुलिस जांच में जुट गई है। जिससे स्थानीय तस्करों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो जाएगा।
किच्छा से लेकर काशीपुर तक देता है डिलीवरी
पकड़ा गया स्मैक तस्कर ऊधम सिंह नगर जनपद में स्मैक की आपूर्ति करता था। उसने पूछताछ में किच्छा से लेकर काशीपुर के साथ ही उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में भी स्मैक की आपूर्ति करता है। पुलिस को उसने कुछ लोगों के नाम भी बताए है। जिनका रिकार्ड पुलिस ने खंगालना शुरु कर दिया है। एसओ विद्यादत्त जोशी ने कहा नशे के कारोबार में लगे लोगोंं को बक्शा नहीं जाएगा।

