अजब-गजब
‘पुष्पा’ की गाड़ी के ऊपर नाचे युवक, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने किया ‘फायर चालान’
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बीती रात एक वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो था रात 8.16 बजे का और जो जगह उस वीडियो में दिख रही थी, वह थी NH-9. वीडियो में देखा जा सकता था कि लालकुआं एनएच-9 के ऊपर UP14 CS 3223 नंबर की एक गाड़ी में हुड़दंग कर रहे हैं. गाड़ी रोककर वह छत पर भी खड़े हुए और नाचने लगे. इसी दौरान पास से गुजरने वाले किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही लिया गया एक्शन
यह बताने की जरूरत नहीं कि युवकों की यह हरकत उनके या किसी और के लिए जान का खतरा बन सकती थी. लेकिन, वह इस फिक्र से कोसों दूर थे. उन्हें अपनी और आसपास के लोगों की जान की बिल्कुल परवाह नहीं थी. ऐसे में जब वीडियो वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और एक्शन में आ गई.
20 हजार रुपये का हो गया चालान
वीडियो में देखा गया कि युवक कभी गाड़ी के ऊपर चढ़ते तो कभी चलती गाड़ी से उतरकर, बाहर निकल कर डांस करने लगते. वे लोग खुद ही अपनी लापरवाही का वीडियो भी बना रहे थे. शायद वह इसके नतीजे से अनजान थे. सभी उत्पाती दोस्त अपनी धुन में ही मग्न होकर इसका फन ले रहे थे. वीडियो देख पुलिस ने तुरंत गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया और फिर 20 हजार रुपये का चालान कर दिया.
पुष्पा नाम के शख्स पर रजिस्टर्ड है गाड़ी
बताया गया कि यह गाड़ी किसी पुष्पा के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब पुलिस ने इस कार का 20 हजार रुपये का चालान कर बता दिया है गाजियाबाद पुलिस फ्लावर नहीं फायर है. हालांकि, इससे पहले भी इस तरह की लापरवाही दिखाते हुए युवकों के कई वीडियो वायरल हुए हैं. गाजियाबाद पुलिस की सख्ती के बावजूद युवक ऐसे वीडियो बनाने से बाज नहीं आते हैं.

