Connect with us

क्राइम

मशहूर अभिनेता और उनके पिता के खिलाफ FIR दर्ज, 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी के लगे आरोप

खबर शेयर करें -

हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने तेलुगू फिल्म निर्माता (telugu Film Producer) बेलमकोंडा सुरेश (Bellamkonda Suresh) और उनके बेटे अभिनेता बेलमकोंडा साई श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Sreenivas) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इन दोनों के खिलाफ वीएल श्रवण कुमार नामक एक फाइनेंसर ने 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप (Cheating Case) लगाया है और पुलिस को सूचना दी थी. शहर की एक अदालत के निर्देश पर सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR की गई है. फाइनेंसर ने कोर्ट में शिकायत की थी कि निर्माता और उनके बेटे ने 2018 के दौरान एक फिल्म बनाने के लिए उनसे किश्तों में पैसे लिए थे.

बेलमकोंडा सुरेश का आरोप, जानबूझकर किया जा रहा बदनाम
फाइनेंसर श्रवण ने दावा किया कि निर्माता ने मालिनी गोपीचंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए उन्हें सहायक निर्माता के रूप में लेने का वादा किया था. वहीं इस मामले में स्पष्टीकरण के लिए बेलमकोंडा सुरेश ने एक प्रेस मीट बुलाई है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘श्रवण  मेरे गांव का रहने वाला है और वह मूवी टिकट मांगता था. यह मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को बदनाम करने का एक जानबूझकर कर किया गया प्रयास है. उसने मेरे बेटों श्रीनिवास और गणेश को भी निशाना बनाया है जो अपनी फिल्मों से फेम पा रहे हैं.

प्रोड्यूसर ने कहा, सबूत हैं तो हर सजा के लिए हूं तैयार
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने किसी से एक रुपया भी नहीं लिया है. अगर सबूत हैं तो उन्हें पुलिस और मीडिया के सामने पेश करना चाहिए. मैं किसी भी सजा के लिए तैयार हूं. उनका दावा है कि यह घटना 2018 में हुई थी और अगर ऐसा है तो उन्होंने मुझे एक भी फोन क्यों नहीं किया. उन्हें सबूत के तौर पर कॉल हिस्ट्री पेश करनी चाहिए.’

मानहानि का केस दर्ज करेंगे बेलमकोंडा सुरेश
बेलमकोंडा सुरेश ने मामले पर ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं कानूनी तरीकों से उनके लिए जीवन नरक बना दूंगा और मैं उन पर मानहानि दर्ज करूंगा. वो सिर्फ मेरे बेटों को नीचे खींचने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पीछे एक राजनेता है जो हमें परेशान करने की कोशिश कर रहा है. बहुत जल्द मैं सभी सबूतों और उनके द्वारा किए गए घोटालों का खुलासा करूंगा. मुझे अब तक पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है. यदि आवश्यक हो तो मैं सहयोग करूंगा.’

बता दें कि बेलमकोंडा साई श्रीनिवास टॉलीवुड के होनहार स्टार्स में से एक हैं और छत्रपति के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जिसे पेन स्टूडियो के तहत वीवी विनायक द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page