others
महिला डाक्टर की आत्महत्या मामले में जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई: डॉ खुराना
हल्द्वानी। दौसा राजस्थान में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले की गूंज उत्तराखंड में सुनाई देने लगी है। आईएमए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. जेएस खुराना ने कहा कि चिकित्सकों का उत्पीडऩ आम बात हो गई है। जबकि वह पूरी जिम्मेदारी से मानवधर्म निभा सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को डॉक्टर के इलाज से दिक्कत हो सकती है। इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी से करनी चाहिए। लेकिन डॉक्टरों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी डॉक्टर पर जान लेने संबंधी आरोप लगाना बहुत ही निंदनीय है। डॉ. खुराना ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए डॉ. शर्मा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

