अजब-गजब
252 फीट तक उड़कर गया कागज का प्लेन, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अद्भुत कारनामा
Guinness World Records : बचपन के कुछ पसंदीदा खेलों में से एक है, जहां भी कोई पेपर दिखा, फटाफट उसकी प्लेन बनाकर उड़ाने लगना. इस खेल में घंटों गुजर जाते थे और बिना किसी तामझाम के ये सिलसिला चलता रहता था. जब प्लेन उड़ते हैं तो ये भी देखा जाता है कि किसका प्लेन कितनी दूर तक गया. साउथ कोरिया में ऐसा ही कागज का प्लेन (Paper Plane Flight Record) एक शख्स ने इतना ऊंचा उड़ाया कि ये विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गया.
Guinness World Record में शामिल हुई प्लेन की उड़ान भी कम नहीं थी. ये 252 फीट 7 इंच की दूरी तक धड़धड़ाता हुआ पहुंचा था. इस अविश्वसीय उड़ान के पीछे कई लोगों की मेहनत शामिल थी और ये एक टीमवर्क था. अब दक्षिण कोरिया के नाम पर ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जिसके बारे में शायद पेपर प्लेन खेलते वक्त लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा.
252 फीट 7 इंच तक उड़ा पेपर प्लेन
3 लोगों की टीम ने मिलकर पेपर प्लेन की इस शानदार उड़ान का कारनामा दिखाया. दक्षिण कोरिया के किम क्यू और शिन मू जून केसाथ मलेशिया के शी यीन जियान ने इस पर साथ काम किया था. किम ने पेपर प्लेन को 8 बार फेंका और आखिरकार उनका सबसे लंबा थ्रो 252 फीट 7 इंच तक पहुंचा, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. उनका सबसे छोटा थ्रो 235 फीट 6 इंच था, जो अपने आपमें रिकॉर्ड था, लेकिन उन्होंने एक और चांस लेकर इसे 252 फीट 7 इंच तक पहुंचाया. इससे पहले पेपर प्लेन थ्रो का रिकॉर्ड अमेरिका के जो अयूब और जॉन एम कोलिंस के नाम पर था. उन्हें 226 फीट 10 इंच तक पेपर प्लेन फेंककर साल 2012 में रिकॉर्ड बनाया था, जो 10 साल बाद टूटा है.
इंस्टाग्राम पर जारी किया गया वीडियो
Guinness World Record की तरफ से इस रिकॉर्ड का बनते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. मलेशिया के शी ने बताया कि वे जानते थे कि किम और शिन मिलकर ये रिकॉर्ड बना लेंगे. दिलचस्प बात ये है कि वे तीनों एक टीम हैं लेकिन आज तक शी की मुलाकात किम और शिन से नहीं हुई बल्कि वे ईमेल और सोशल मीडिया पर ही बातचीत करते रहे.

