उत्तराखण्ड
आपसी विवाद में कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी दफ्तर के बाहर पहुंचा परिवार
हल्द्वानी: दमुवाढूंगा निवासी युवक और यूथ कांग्रेस नेता के बीच चल रहे विवाद में शनिवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाला युवक परिवार संग पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में जहर (कीटनाशक पदार्थ) लेकर पहुंच गया। सूचना मिलते ही कोतवाल वहां पहुंच गए। एसपी सिटी के गेट के बाहर युवक को रोक तलाशी ली गई। बाद में महिला पुलिसकर्मी ने जब पत्नी का बैग चेक किया तो उसमें कीटनाशक की शीशी मिली। जिसके बाद एसपी सिटी ने युवक व उसके परिवार की काउंसलिंग करने के साथ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
दमुवाढूंगा निवासी मनोज उर्फ मन्नू गोस्वामी ने यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश के खिलाफ हाल में काठगोदाम थाने में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। मन्नू का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद 26 मई की देर रात उसके घर के पास एक संदिग्ध कार ने कई बार चक्कर लगाए। जिसमें पांच लोग सवार थे। पीडि़त का कहना है कि कई बार दमुवाढूंगा पुलिस से सीसीटीवी खंगाल इन संदिग्धों का पता लगाने की गुहार लगा चुका हूं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए युवक शनिवार को पत्नी, मां और बेटी संग पुलिस बहुद्देश्यीय भवन पहुंच गया। इस बीच पुलिस को पता चल गया कि इनके पास जहरीला पदार्थ भी है। हालांकि, किसी अनहोनी की आशंका से पहले पुलिस ने चेकिंग कर शीशी छीन ली। जिसके एसपी सिटी हरबंस सिंह ने परिवार से वार्ता की। एसपी के आश्वासन से परिवार आश्वस्त दिखा।

