Connect with us

उत्तराखण्ड

इग्नू की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू, 11 अप्रैल तक होंगे एग्जाम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. आशा शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 19 विदेशी केंद्रों के साथ ही जेलों में बंदियों के लिए 800 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। 6.76 लाख पात्र छात्रों को हाल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) जारी किए गए हैं। जिन्होंने टर्म-एंड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए आवेदन किया था। उनके टिकट इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। छात्र वेबसाइट से टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी

रामनगर: बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। नौ अप्रैल को होने वाला हाईस्कूल संस्कृत व इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर अब 19 अप्रैल को होगा। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने जारी कर दिया है। जबकि अन्य विषयों की परीक्षा पूर्ववत: रहेंगी।

पहले बोर्ड परीक्षा 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी, लेकिन एक पेपर आगे खिसकने से अब बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। परिषद के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि नौ अप्रैल को सभी जगह जवाहर नवोदय की परीक्षा होने की वजह से परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया गया है। 

यह है परीक्षा कार्यक्रम

– 28 मार्च : हाईस्कूल हिंदी, इंटर हिंदी, कृषि हिंदी  

– 29 मार्च : हाईस्कूल हिंदुस्तानी संगीत व टंकण तथा इंटर में ड्राइंग एंड पेङ्क्षटग  

– 30 मार्च : इंटर भूगोल व भूगर्भ विज्ञान  

– 31 मार्च : हाईस्कूल में विज्ञान, इंटर में जीव विज्ञान, कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र पत्र व षष्टम प्रश्नपत्र  

– एक अप्रैल : हाईस्कूल में हिंदुस्तानी संगीत, इंटर में इतिहास व व्यावसायिक अध्ययन 

– चार अप्रैल : हाईस्कूल में गृह विज्ञान, इंटर में गणित विषय 

– पांच अप्रैल : इंटर में राजनीति विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र व कृषि अर्थशास्त्र का सप्तम प्रश्र पत्र 

– छह अप्रैल : इंटर में हिंदुस्तानी संगीत गायन, मैलोडिक वादन, पर्कसन वादन व लेखाशास्त्र 

– सात अप्रैल : हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान व इंटर में मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान का तृतीय प्रश्नपत्र व कृषि जंतु विज्ञान का अष्टम प्रश्नपत्र 

– आठ अप्रैल : हाईस्कूल में उर्दू व इंटर में समाजशास्त्र 

– 11 अप्रैल : हाईस्कूल में अंग्रेजी व इंटर में संस्कृत, पंजाबी 

– 12 अप्रैल : हाईस्कूल में रंजनकला व इंटर में उर्दू व रसायन विज्ञान 

– 13 अप्रैल : हाईस्कूल में पंजाबी, बंगाली व इंटर में अर्थशास्त्र, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र व कृषि रसायन विज्ञान का दशम प्रश्नपत्र

– 16 अप्रैल : हाईस्कूल में सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापारिक तत्व, बहीखाता एंव लेखाशास्त्र, कृषि तथा इंटर में सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान 

– 18 अप्रैल : इंटर में गृह विज्ञान  

– 19 अप्रैल : हाईस्कूल में संस्कृत व इंटर में अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र व कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान का नवम प्रश्नपत्र

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page