उत्तराखण्ड
Uttarakhand Election 2022 : हल्द्वानी में बंशीधर भगत, सुमित हृदयेश और जोगेंद्र रौतेला ने भरा पर्चा
हल्द्वानी : राजनीतिक दिग्गजों की विधानसभा चुनाव में एंट्री होने लगी है। गुरुवार को हल्द्वानी सीट से भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और कांग्रेस के सुमित कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कालाढूंगी सीट से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के जोगेंद्र रौतेला सादगी के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
इस दौरान बिंदेश कुमार गुप्ता व हरीश पांडे साथ रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल के साथ पहुंचे सुमित अपनी मां स्व. इंदिरा हृदयेश की फोटो भी साथ लिए रहे। पत्नी मनिका व अन्य समर्थक नामांकन कक्ष के बाहर तक पहुंचे थे। हल्द्वानी सीट पर अब प्रत्याशियों की संख्या छह हो गई है। जिले की छह सीटों के लिए कुल 35 नामांकन हो चुके हैं।
नैनीताल जिले में सीटवार नामांकन की स्थिति सीट
नामांकन इन्होंने किया नामांकन
कालाढूंगी 03 बंशीधर भगत- भाजपा
प्रकाश चंद्र- उपपा
भगवान सिंह- निर्दल
हल्द्वानी 03 सुमित कुमार- कांग्रेस
जोगेंद्र सिंह रौतेला- भाजपा
दिव्यांशु वर्मा- निर्दल
भीमताल 02 राम सिंह कैड़ा- भाजपा
मनोज साह- निर्दल
नैनीताल 02 सरिता आर्य- भाजपा
डा. भुवन आर्य- आप
रामनगर 05 महेंद्र सिंह पाल- कांग्रेस
राकेश चौहान-उक्रांद
अब्दुल गफ्फार- सपा
जगदीश चंद्र पांडे- निर्दल
श्वेता मासीवाल- निर्दल
लालकुआं 01 सविता पांडे- आप
डमी कहां कितने हो चुके नामांकन
लालकुआं 6
भीमताल 5
नैनीताल 4
हल्द्वानी 6
कालाढूंगी 4
रामनगर 10