क्राइम
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे स्पा सेंटर, सात महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने पेंटागन मॉल में छापेमारी कर दो स्पा सेंटरों से सात महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने लाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। पुलिस की छापेमारी से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया की स्पा सेंटर के पंजीकरण भी नहीं हुए हैं। और न हीं स्पा सेंटर पर युवतिया अपने अनुभव प्रमाण पत्र ही दिखा पाई है। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को दस्तावेज लेकर बुलाया है। उधर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने दोनों स्पा सेंटरों को सील करने को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।
बुधवार शाम करीब 630 सिडकुल पुलिस को सूचना मिली थी पेंटागन मॉल स्थित स्पा सेंट्रो में आपत्तिजनक कार्य हो रहे हैं पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर मुरादाबाद, बागपत, सहारनपुर, आदि जिलों की युवतियां मिली।
थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि स्पा सेंटरों के मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। स्पा में मौजूद युवतियों के सत्यापन भी नही है। एक युवक समेत आठ युवतियों के चालान किए गये।

