राजनीति
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, धामी ही हों सीएम
देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में ही भाजपा ने राज्य में चुनाव लड़ा और पूर्ण बहुमत हासिल किया है। ऐसे में धामी की मेहनत पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी के नेतृत्व में पुरानी सरकार जाने का मिथक भी टूटा है, जिसके लिए धामी के नेतृत्व को सराहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री के हार का मिथक भी उन्होंनो तोड़ा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी के विकास की सोच का नतीजा है।