हल्द्वानी
डीजल चोरी मामले में सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी का चालक निलंबित

हल्द्वानी : नगर निगम के पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने के मामले में सहायक नगर आयुक्त (एसएनए) के चालक को निलंबित किया गया है। चालक बौबी मसीह पर डीजल की फर्जी पर्ची देकर पंप से नकद रुपये लेने का आरोप है। सफाई निरीक्षक की शुरुआती जांच में डीजल चोरी का प्रकरण सही पाया है।

सफाई निरीक्षण की जांच आख्या व सहायक नगर आयुक्त की संस्तुति के बाद नगर आयुक्त ने स्थायी तौर पर कार्यरत चालक बौबी को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में जांच टीम बनाते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

टीम में सफाई निरीक्षक अमोल असवाल को शामिल किया गया है। पेट्रोल पंप प्रभारी व एसएनए गौरव भसीन ने चालक के निलंबन की पुष्टि की। डीजल चोरी का यह प्रकरण मई चौथे सप्ताह में सामने आया था। डीजल का मासिक खर्च 12 लाख से बढ़कर 16 लाख पहुंचने पर शक होने के बाद पर्चियों में हेरफेर सामने आई।

वर्षा काल में चलेगा विशेष सफाई अभियान
बरसात से पहले सफाई कर्मचारियों को रेन कोट दिया जाएगा। वर्षा काल में सफाई को लेकर तीन बार विशेष अभियान चलाया जाएगा। आठ जून से पहला चरण शुरू होगा। दूसरा चरण जुलाई, अगस्त व तीसरा सितंबर, अक्टूबर में चलेगा। इस दौरान नालियों की सफाई, चूना छिड़काव, फागिंग अभियान चलेगा। शनिवार को मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने सफाई निरीक्षक व नायकों के साथ बैठक में इस बार को लेकर निर्देश दिए। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल भी शामिल रहे।


