राजनीति
डबल इंजन की सरकार और डबलै डबल
कस्तूरी न्यूज, अल्मोड़ा
डबल इंजन यानि डबल ही डबल। डबल यानी पैसा भी। डबल इंजन की सरकार होने के क्या मायने होते हैं, इस बात को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा से प्रदेश की जनता को समझाया। डबल यानी दोहरी सरकार और डबल यानी पैसा भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण डबल इंजन की सरकार पर केंद्रित था तो उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को उम्मीद भी जगाई कि आप भाजपा सरकार दो, हम आपको सौगात देंगे। मोदी बोले, सौगात दी भी है। चाहे आल वेदर रोड हो या फिर कटारमल सूर्य मंदिर का पैकेज, इसके अलावा भी तमाम योजनाएं राज्य को दी हैं। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के रहते नई पहचान मिल रही है, और उसकी इसी पहचान को आगे बढ़ाने के लिए इंजन डबल होना चाहिए।
कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई का जिक्र
मोदी के भाषण का एक पहलू विरोधियों द्वारा कुमाऊं-गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश का रहा। मोदी बोले, आखिर क्यों कुमाऊं-गढ़वाल के नाम पर राज्य को बांटने की कोशिश की गई है, जबकि डबल इंजन सरकार ने दोनों जगहों के लिए डबल काम करने की कोशिश की है। मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जनता से वोट मांगने आ रहे हैं उन्होंने कभी न उत्तराखंड राज्य को चाहा था, न ही यहां की सामथ्र्य पर उन्होंने भरोसा किया।

