राजनीति
हल्के में न लें कांग्रेस को, मजबूती से लड़ेंगे चंपावत उपचुनाव: करण माहरा
हल्द्वानी- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हलद्वानी पहुचे करन माहरा का कांग्रेस भवन, स्वराज आश्रम में कांग्रेस जानो ने जोरदार स्वागत किया गया वही करन माहरा ने अपने स्वागत के दौरान स्वराज आश्रम पहुचे सभी कांग्रेस जानो का धन्यवाद दिया,
करन माहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे उसके लिए वो लगातार कार्यक्रमों के जरिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल उठाने का लगातार प्रयास कर रहे है वही एक मजबूत विपक्ष बनने हुए उत्तराखंड की बीजेपी सरकार से विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की जनता के लिए लड़ाई जारी रहेगी ।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लगभग तय होने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है अगर चंपावत से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ते है तो कांग्रेस भी उस सीट से उस ही प्रत्याशी पर दांव खेलेगी जो मुख्यमंत्री को हरा सके ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चंपावत से कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम पर हाई कमान से जल्द चर्चा कर सामने लाने की बात कही है हालांकि अभी करन माहरा ने चंपावत से किसी नाम का खुलासा नही किया है, लेकिन चुनाव मजबूती से लड़ने की तरफ इशारा जरूर कर दिया है ।

