Connect with us

उत्तराखण्ड

डिजिटल हो रहा हेल्थ डाटा, 30 लाख से अधिक की बन चुकी ID

खबर शेयर करें -

देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। सूचना क्रांति के दौर में उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से डिजिटल होता जा रहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत यहां 30.61 लाख से अधिक लोग अपनी आभा आईडी बनाकर मिशन का हिस्सा बन चुके हैं।

आईडी बनाने वाले लोगों का स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण ब्योरा आनलाइन दर्ज हो चुका है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 661919 आभा आईडी बनी हैं।

ये हैं आभा नंबर के फायदे

  • स्वास्थ्य संबंधी सभी डिटेल आनलाइन उपलब्ध रहेगी.
  • अस्पताल के पंजीकरण से लेकर उपचार तक होगा पेपर लेस.
  • अस्पताल में क्यूआर कोड के जरिए टोकन लेने की सुविधा.

प्रदेश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की वर्ष 2021 में शुरूआत हुई थी। मिशन की ओर से किए गए प्रयासों से प्रदेश के लोगों का हेल्थ रिकार्ड डिजिटाइज करने की रफ्तार अपेक्षाओं के अनुरूप है।

लोग बढ़ चढ़ कर इस डिजिटल मिशन का हिस्सा बन रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 30.61 लाख से अधिक लोग आभा आईडी बना चुके हैं। यानी उनका मेडिकल रिकार्ड डिजिटाइज किया जा चुका है। जो अपने आप में एक संतोषजनक आंकड़ा है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत जितने भी हमारे नागरिक हैं सबका हेल्थ रिकार्ड डिजिटाइज किया जा रहा है। उसमें उसकी स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार का पूरा ब्यौरा होगा। वह किसी भी अस्पताल में उपचार के लिए जाए तो उसका रिकार्ड आॅनलाइन उपलब्ध होगा। हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

…अरूणेंद्र सिंह चैहान

राज्य मिशन निदेशक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन.

राज्य में आभा ID का जनपद वार विवरण

देहरादून -661919

नैनीताल -398571

हरिद्वार -282253

उधम सिंह नगर +232694

पौड़ी गढ़वाल -183236

अल्मोड़ा -143166

टिहरी -122741

पिथोरागढ़ -94285

चमोली -75008

बागेश्वर -71453

चंपावत -65452

उत्तरकाशी -55736

रूद्रप्रयाग -28832

जिन्होंने जिला नहीं दर्शाया 646288

कुल योग- 30,61,634

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक क्रांतिकारी कदम है। आभा नंबर के माध्यम से स्वास्थ्य की सारी डिटेल मिल सकेगी। प्रदेश में शत प्रतिशत लोगों को मिशन से जोड़ने के काम को प्राथमिकता से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। आम जन को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।

…डॉ.धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page