हल्द्वानी

तीन दुकानों को विकास प्राधिकरण ने किया सील, एक कालोनी का चालान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर में विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार सख्त होती जा रही है। गुरुवार को विकास प्राधिकरण ने कई अवैध निर्माणों को सील किया है। विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत हुए तीन दुकानों को सील कर दिया। वहीं कमलुवागांजा में पिटकुप ऑपिफस के पास अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी पर चालान की कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार हल्द्वानी एवं तहसीलदार के साथ ही रेरा उत्तराखंड को भी पत्र लिखा गया है और उनके दस्तावेजों को जांच कराने के निर्देश ऋचा सिंह द्वारा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कार सवार युवकों की दबंगई, चाय का ठेली लगाने वाली महिला से पहले की बदसलूकी; फ‍िर उतार दिए अपने कपड़े

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया प्राधिकरण को दोनों ही संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, अपर सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राकेश आर्य, मुकेश आर्य द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त प्रकरणों में कार्रवाई की गई। उन्होंने प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले लोगों से अपील की है वह अपने घरेलू एवं व्यवसायिक भवनों का निर्माण बिना मानचित्रा स्वीकृत कराए ना करें। ऐसा किए जाने पर प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page