
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में मंगलवार को बीजेपी और ‘आप’ पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव स्थगित हो गया। सदन की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर ‘आप’ ने कहा था कि बीजेपी बलपूर्वक एमसीडी पर कब्ज़ा करना चाहती है। इससे पहले 6 जनवरी को पार्षदों में हाथापाई के बाद चुनाव स्थगित हुआ था।