
Delhi की Tihar Jail से Delhi Cabinet Minister Satyendar Jain का ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन एक बहुत अच्छे और नरम बिस्तर पर आराम से लेटे हुये हैं और एक शख्स उनका मसाज कर रहा है। वीडियो से लगता है कि मसाज से उन्हें इतना आराम मिल रहा है कि वो कुछ कागजात पढ़ने में भी व्यस्त हैं। एक और वीडियो जिसमें सत्येंद्र जैन अपने सिर की मालिश करा रहे हैं और मालिश करने वाला शख्स पूरी शिद्दत से सत्येंद्र जैन की चम्पी करने में लगा हुआ है। जाहिर है ये जेल नियमों का उल्लंघन है जिस पर भाजपा हमलावर नजर आ रही है।