उत्तराखण्ड
देहरादून: किशोरी का नहाते हुए वीडियो बनाया, सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपित की पहचान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देहरादून: कांवली रोड एक भवन के बाथरूम में नहा रही किशोरी का युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। आरोपित उसी भवन से संचालित हो रहे न्यास का कर्मचारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कांवली रोड पर आसरा ट्रस्ट (न्यास) ने एक भवन किराये पर लिया हुआ है, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियां चलती हैं। न्यास के प्रबंधक (मानव संसाधन एवं विकास विभाग) अमरीश राय ने बताया कि भवन के पहले और दूसरे तल पर शैक्षणिक गतिविधियां चलती हैं, जबकि भूतल पर कार्यालय है। यहीं न्यास की आउटरीच टीम का भी कार्यालय है। इसके अलावा भूतल पर एक परिवार भी किराये पर रहता है। इस परिवार में दंपती के अलावा तीन बच्चे हैं, जिनमें एक किशोरी 16 साल की है।
अमरीश राय ने बताया कि 10 जून को किशोरी बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान उसे लगा कि कोई व्यक्ति बाथरूम के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा है। इसका पता लगाने के लिए किशोरी बाथरूम से बाहर निकली तो आरोपित भाग चुका था। इसके बाद 11 से 15 जून तक न्यास का कार्यालय बंद रहा। 16 जून को कार्यालय दोबारा खुला तो किशोरी की मां ने घटना की जानकारी न्यास के स्टाफ को दी। स्टाफ ने भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची तो शिकायत सही पाई गई।
10 जून को जब किशोरी बाथरूम में नहा रही थी, तब बाथरूम के बाहर से न्यास की आउटरीच टीम में कार्यरत रोहित निवासी कीर्तिनगर, जिला टिहरी मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा था। लक्ष्मण चौक चौकी के प्रभारी संजय रावत ने बताया कि आरोपित रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

