Connect with us

राजनीति

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट, दर्जनभर विधायक ‘लापता’

खबर शेयर करें -

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र शहरी विकास और लोक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के एक दर्जन विधायकों सहित लापता हो गए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की महाविकासअघाड़ी गठबंधन की सरकार डगमगाने लगी है। वहीं सोमवार को हुए विधानपरिषद के चुनावों में 10 सीटों में से बीजेपी ने 5 सीटें जीती हैं जबकि शिवसेना को दो और एनसीपी को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। शिंदे के गायब होने के बाद सियासी गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई है क्या अब महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार खतरे में पड़ सकती है।

हालांकि शिवसेना नेता नीलम गोरे ने बताया, ‘शिंदे इस समय गुजरात में हैं, लेकिन हम उनके सही ठिकाने के बारे में नहीं जानते हैं। मुझे इस बात का यकीन है कि समय आने पर वो सामने आएंगे और अपना रुख स्पष्ट करेंगे।’ महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधानसभा की सीटें हैं जिसमें से बीजेपी के पास 106 सीटें हैं जबकि कुल 133 वोट पड़े थे। इनमें से अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 27 वोट और पड़े थे। वहीं शिवसेना के 12 विधायक गायब थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राजनीति

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page