अजब-गजब
लोगों को दी जा रही कार के टायर में बोतल फंसाने की सलाह, आखिर क्या है वायरल पोस्ट का सच?
इन दिनों ऑनलाइन ऐड के जरिये कई कंपनियां ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के फिराक में रहती हैं. ये कंपनियां ऐसे क्लिकबेट ऐड बनाती है, जिसे देखने के बाद कोई भी आम इंसान इसपर क्लिक कर देगा. लेकिन उल्लू बनाने वाले ये ऐड कई लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती हैं. बीते दिनों कई वेबसाइट्स पर ऐसा ही एक ऐड नजर आया, जिसमें एक कार की टायर में पानी की बोतल फंसी नजर आई. साथ में एक चेतावनी भी थी कि हमेशा कार पार्क करने के बाद टायर में बोतल फंसा कर रख दें.
इस तस्वीर की जांच snopes.com ने की. ये तस्वीर कई वेबसाइट्स पर दिखाई दे रही थी. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर्स को हमेशा कार की टायर में पानी की बोतल फंसाकर पार्क करना चाहिए. लेकिन जांच में ये दावा बिलकुल गलत निकला. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस दावे की वजह क्या थी? ये ऐड पिछले साल नवंबर में जारी किया गया था. इसमें एक तस्वीर में गाड़ी की टायर में पानी की बोतल फंसी नजर आई. इसमें लिखा था कि हमेशा अपने कार की टायर में बोतल फंसा कर रखें. लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो कहानी कुछ और ही निकली.
लोगों को गुमारह करने वाला ऐड
ये ऐड सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए था. इस ऐड में Akba नाम के पानी की बोतल थी. जब इस कंपनी की जांच की गई, तो ये रुस की निकली. इस ऐड पर जब आप ये जानने के लिए क्लिक करेंगे कि आखिर क्यों पानी की बोतल को कार की टायर में फंसाना चाहिए, तो आपके सामने 50 पेज का एक स्लाइडशो आर्टिकल खुलेगा. वेबसाइट का नाम है रिचहाउसेस. जब इस ऐड पर क्लिक करेंगे तो ये आपको कार की मेंटेनेंस के टिप्स बताएगा. लोग ये जानने के लिए कि टायर में बोतल फंसाने से क्या होगा, आगे क्लिक करते जाएंगे.

लास्ट में मिलेगा ये जवाब
इस 50 पेज के आर्टिकल के आखिरी स्लाइड तक जाकर भी आपको इस बात की जानकारी नहीं मिलेगी. जी हां, सिर्फ लोगों को आर्टिकल पर ज्यादा समय रखकर और इससे ऑनलाइन पैसे बनाने के चक्कर में इस क्लिकबेट तस्वीर के साथ ये लाइन जोड़ी गई है. हालंकि, कुछ ऐसे मामले भी जानकारी में आए जहां चोर गाड़ी की टायर में पानी की बोतल फंसा कर चोरी की घटना को अंजाम देते पकड़े गए. इसमें जैसे ही ड्राइवर कार स्टार्ट करता है, बोतल के क्रश होने की आवाज आती है. जब वो टायर चेक करने के लिए कार से निकलता है, वैसे ही चोर उसकी कार लेकर भाग जाता है.

