दुर्घटना
आधी रात को कोरियर वाहन खाई में गिरा, एक मात्र सवार ड्राइवर की दर्दनाक मौत
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे पर कल देर रात एक कोरियर मैक्स वाहन खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार एकमात्र ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। यह वाहन कोरियर लेकर पिथौरागढ़ आ रहा था। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर चालक का शव निकाला।
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के टनकपुर मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ को बताया गया कि दिल्ली बैंड नामक जगह पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी नवीन कुंवर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक वाहन संख्या यूपी 32- क्यूएन- 3643 अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर नीचे नदी किनारे गिरा हुआ था। वाहन में सिर्फ चालक मनोज कुमार जोशी पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी निवासी लोहाघाट ही मौजूद था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए खाई में उतरकर उक्त शव तक पहुँच बनाई जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।बताया गया है कि यह वाहन कोरियर लेकर हल्द्वानी से कोरियर लेकर पिथौरागढ़ आ रहा था।