उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की हुई मौत, जानिए कितने मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हुई है। इनमें दून स्थित कैलाश अस्पताल में तीन, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार, एमएच रुड़की व बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। इधर, राज्य में कोरोना के 510 नए मामले मिले हैं। जबकि 1348 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत रही है।
देहरादून में मिले सबसे अधिक 148 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 19 हजार 62 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 हजार 552 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 148 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 85, चमोली में 49, हरिद्वार में 45, पौड़ी में 44, पिथौरागढ़ में 31, नैनीताल में 25, टिहरी में 21, ऊधमसिंह नगर व रुद्रप्रयाग में 17-17, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 10 व चंपावत में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 19 हजार 604 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
अब तक आ चुके हैं कोरोना के चार लाख 32 हजार 874 मामले
प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 32 हजार 874 मामले आए हैं। इनमें से चार लाख 9 हजार 243 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6697 है। देहरादून में सबसे अधिक 3481 सक्रिय मामले हैं। जबकि पौड़ी में 974 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7643 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला
राज्य में कोरोना से मौत के मामले डरा रहे हैं। कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा जब इससे संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है। एक से 11 फरवरी के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 97 मरीजों की मौत हो गई है।
पिछले एक फरवरी से 11 फरवरी के मौत के आंकड़े
- एक फरवरी को हुई 19 मौत
- दो फरवरी को हुई 10 मौत
- तीन फरवरी को हुई 07 मौत
- चार फरवरी को हुई 15 मौत
- पांच फरवरी को हुई 13 मौत
- छह फरवरी को हुई 9 मौत
- सात फरवरी को हुई 2 मौत
- आठ फरवरी को हुई 8 मौत
- नौ फरवरी को हुई 5 मौत
- दस फरवरी को हुई दो मौत
- 11 फरवरी को हुई आठ मौत ,साभार न्यू मीडिया

