क्राइम
उड़ता उत्तराखंड: महिलाओं को साथ लेकर चरस बेचने लगी पूर्व प्रधान, पुलिस ने सिखाया सबक
देहरादून: देहरादून में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी मिलकर चरस की तस्करी कर रही थी। ये खबर विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के कुल्हाल बॉर्डर की है। दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि कुल्हाल थाना क्षेत्र के कुंजाग्राट में चरस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो बात सही निकली। नशा तस्करी में पूर्व प्रधान सहित 2 महिलाएं अरेस्ट की गई हैं।
चैकिंग के दौरान कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने टीम के साथ चरस तस्करों को पकड़ा है। बताया गया है कि पूर्व प्रधान रुकसाना और ने सहीरा नाम की महिला को साथ लिया ओर चरस बेचने लगी। दोनों से से 425 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। आपको बता दें कि देहरादून का कुंजाग्रंट नशे के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। इसे पहले भी पुलिस इस गांव से तस्कर पकड़ चुकी है। खबर है कि गांव के कई परिवार नशे के काले कारोबार में लिप्त हैं। इस बीच पूर्व प्रधान रुकसाना सहित दोनों महिला तस्करों पर NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।